IPL 2021: RCB confirm opener Devdutt Padikkal has tested positive for COVID-19 | वनइंडिया हिंदी

2021-04-05 38

IPL franchise Royal Challengers Bangalore have confirmed that Devdutt Padikkal has tested positive for Covid-19 and that the batsman is currently under quarantine ahead of the start of IPL 2021. Royal Challengers Bangalore Left-handed Batsman Devdutt Padikkal had tested positive on 22nd March 2021.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि कर दी है। आरसीबी ने रविवार शाम को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से शुरु होने जा रहा है। देवदत्त पडीक्कल का टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव निकलना टीम के लिए बड़ा झटका है। पडीक्कल का प्रदर्शन विजय हजारे टूर्नामेंट में इस सीजन बेहद शानदार रहा था

#DevduttPadikkal #RCB #Covid-19